scorecardresearch

Prayagraj Hanuman Mandir: प्रयागराज में हैं लेटे हनुमान जी, दुनिया में नहीं है दूसरी ऐसी प्रतिमा, जानिए इसकी महिमा

मंगलवार का दिन वीर हनुमान को समर्पित है, जिनकी उपासना से संकटों का समाधान होता है और नवग्रह भी अनुकूल फल देने लगते हैं. पवन पुत्र के दिव्य धाम के दर्शन करवाए गए. जिनका नाम लेने भर से सारे संकट मिट जाते हैं. जिनके समान संसार में दूसरा बलशाली नहीं, वो महावीर हैं. जिनकी महिमा युगों-युगों से गाई जा रही है, जो चारों युगों में विराजमान हैं.