हर महीने के कृष्णपक्ष के पंद्रहवे दिन अमावस्या होती है. माघ महीने के कृष्णपक्ष में पड़ने वाली अमावस्या को माघी या मौनी अमावस्या कहा जाता है. इस बार मौनी अमावस्या शनिवार यानि 21 जनवरी 2023 को होगी. इसलिए इसे शनिश्चरी अमावस्या कहा जाएगा. सनातन धर्म में मौनी अमावस्या का बहुत महत्व बताया गया है. इस अमावस्या पर स्नान और दान करने से पुण्यफल के प्राप्ति होने की मान्यता है. मौनी अमावस्या के दिन स्नान-दान के साथ ही मौन धारण भी किया जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन व्रत रखकर जप-तप किए जाते हैं.
Amavasya occurs on the fifteenth day of the dark fortnight of every month. The new moon falling in the dark fortnight of the month of Magh is called Maghi or Mauni Amavasya. This time Mouni Amavasya will be on Saturday i.e. 21 January 2023.