scorecardresearch

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने महारास से मोह लिया दर्शकों का मन, मथुरा में हो रही है कृष्ण लीला

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी द्वारा मथुरा के जवाहर बाग में भव्य महारास की प्रस्तुति की गई जिसकी अनुपम छटा देखते ही बन रही थी. सांसद बनने के बाद मथुरा के सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रथम बार महारास की प्रस्तुति की गई. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े हुए थे. महाराज का बृज मंडल में अपना अलग ही विशेष महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सांसद हेमा मालिनी द्वारा महारास की प्रस्तुति का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन बारिश के चलते कार्तिक पूर्णिमा के दिन महारास की प्रस्तुति नहीं हो सकी. आज मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने जवाहर बाग के प्रांगण में भव्य महाराज की प्रस्तुति कर लोगों में समा बांध दिया और झूमने को मजबूर कर दिया.