scorecardresearch

Shirdi Sai Baba Temple: दुबई के भक्त ने साईं बाबा को दिया ₹1.56 करोड़ का सोना, मंदिर के दरवाजों पर लगेगा 'ओम साईं राम'

शिरडी के साईं बाबा के लिए दुबई के एक भक्त ने दिल खोलकर दान दिया है. यह दान 1,50,00,000 से अधिक का है, जिसकी जानकारी शिरडी संस्थान ने दी है. साईं बाबा के दरबार में देश-विदेश से सालाना 2,50,00,000 से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं. दुबई के साईं भक्त ने 1623 ग्राम के दो सोने के 'ओम साईं राम' अर्पित किए हैं, जिनकी कीमत ₹1,56,00,000 आंकी गई है. 'ओम साईं राम' अक्षर को मंदिर के दोनों दरवाजों पर लगाया गया है. साईं बाबा बंदे ट्रस्ट के अनुसार, भक्त ने अपना नाम उजागर नहीं करने का अनुरोध किया था, इसलिए यह जानकारी गोपदान के तौर पर दी गई है.