गाजियाबाद के दुधेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से ही यहाँ कांवड़िए और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। हरिद्वार से जल लेकर आए कांवड़ियों के साथ-साथ दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों से भी भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं। इस मंदिर की मान्यता है कि यहाँ शिव के सबसे बड़े भक्त रावण पूजा करते थे।