गाजियाबाद के दुदेश्वरनाथ मंदिर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों का भारी जमावड़ा देखा गया. दोपहर के समय भी मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं थी. पुलिस प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा था. हरिद्वार से लगभग 300 किलोमीटर पैदल चलकर आए कांवरियों की संख्या सबसे अधिक थी. कांवरियों ने बताया कि इतनी लंबी यात्रा के बाद जब उन्हें मंदिर दिखाई देता है तो उनके मन में असीम श्रद्धा जागृत होती है. गाजियाबाद, दिल्ली और एनसीआर के आसपास के भक्तों की इस सिद्धपीठ मंदिर में गहरी आस्था है. भक्तों का मानना है कि यहाँ मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है.