scorecardresearch

Durga Puja 2022: बंगाल की ममता सरकार दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटी, आयोजकों को पूजा से पहले मिला तोहफा

दुर्गा पूजा को यूनेस्को से सास्कृतिक विरासत का तमगा मिल चुका है. जिसे लेकर इस बार बंगाल में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. आयोजकों ने बंगाल की इस सांस्कृतिक पहचान को इस बार और भी भव्य रुप देने का फैसला किया है. ममता सरकार भी भव्य आयोजन की तैयारी में जुटी है और इससे पहले ही तमाम तोहफे देकर सरकार ने आयोजकों और श्रद्धालुओं का दिल खुश कर दिया है.

Durga Puja has got the tag of cultural heritage from UNESCO. Due to which this time in Bengal, great enthusiasm is being seen. The organizers have decided to give this cultural identity of Bengal a grand look this time.