scorecardresearch

Durga Puja Pandal: कोलकाता में दुर्गा पूजा की धूम, अष्टमी और नवमी पूजन पर बढ़ी पंडाल की शोभा..देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Durga Puja Pandal: मंदिरों के बाद अब आपको देशभर में लगे भव्य दिव्य पंडालों के दर्शन करवाते हैं. दुर्गा पूजा के लिए प्रसिद्ध शहर कोलकाता से लेकर दिल्ली मुंबई प्रयागराज में अनोखे और खूबसूरत पंडाल देखने के लिए मिल रहे हैं. अष्टमी और नवमी पूजन पर पंडाल की शोभा और बढ जाती है. शहर-शहर सजे देवी दुर्गा के एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल और इन पंडालों को देखने के लिए भारी संख्यां में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.