गणेश चतुर्थी के आने से पहले देश के बाजारों में एक अलग ही रौनक देखी जा रही है. कहीं छोटे बप्पा, तो कहीं बप्पा की विशालकाय मूर्तियां बनाई जा रही हैं. चलिए कुछ और तस्वीरें आपको बप्पा के भव्य स्वरूप की दिखाते हैं. जिनसे कई बाजारों की खूबसूरती बढ़ गई है. तो कहीं मूर्तियों को फाइनल टच दिया जा रहा है.