scorecardresearch

Janakpur Dham: इस जगह आज भी है राम-सीता विवाह का मंडप, जानिए क्या है इसकी महिमा

जनकपुर के राजमहल में आज भी वह विवाह मंडप मौजूद है जहां प्रभु श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था. मंदिर में माता सीता के जन्म से विदाई तक के प्रसंग उकेरे गए हैं और सवा लाख दुर्लभ शालिग्राम शिवलिंग स्थापित हैं. कहा जाता है कि यहां दर्शन करने पर मुक्तिनाथ का दर्शन करने का फल मिलता है और परमधाम की प्राप्ति होती है.