scorecardresearch

संगम तट पर सज गया आस्था का मेला, सुरक्षा के लिए ड्रोन और CCTV से रखी जा रही पैनी नजर

कल्पवासियों के कठिन तप के बारे में तो आपने जान लिया माघ मेले में कल्पवासियों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम के तट पर पहुंचते हैं. लिहाजा इसको लेकर व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही सुरक्षा भी एक बड़ी चुनौती होती है. लेकिन यहां कंट्रोल रूम के जरिए आधुनिक तकनीक के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. ताकि आस्था के इस पवित्र मेले में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो.

Apart from the Kalpavasis, a large number of devotees reach the banks of the Sangam in the Magh Mela. Therefore, apart from maintaining order in this regard, security is also a big challenge. But here through the control room