First Anniversary of Pran Pratishtha: धर्मनगरी अयोध्या में एकबार फिर धूमधाम से भव्य उत्सव होने वाला है... और हो भी क्यों न, आखिर पावन मौका जो है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने की वो शुभ घड़ी आने ही वाली है. एक साल पहले यानी 22 जनवरी 2024 को नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला का के नए विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी... लेकिन इस बार प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का उत्सव 22 जनवरी को नहीं बल्कि 11 जनवरी को मनाया जाना तय हुआ है. इसकी वजह है, भारतीय काल गणना...यानि कि हमारा पंचांग,...पंचाग के मुताबिक बीते साल 22 जनवरी 2024 के दिन पौष शुक्ल द्वादशी की वो अनुपम तिथि थी जब मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी... लेकिन इस साल पौष शुक्ल द्वादशी की तिथि 22 जनवरी को नहीं बल्कि 11 जनवरी को पड़ रही है.