सावन के पवित्र महीने का पहला दिन है और देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. दुदेश्वरनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए दूध, दही, शहद, घी, बूरा, मिठाई, फल, बेलपत्र, धतूरा, फूल, चावल, रोली और काले तिल जैसे विभिन्न चढ़ावे लेकर पहुँच रहे हैं. मंदिर के महत्व के बारे में बताया गया कि "बाबा जो है हमारे जमीन से निकले हुए हैं, कोई बनावटी शील्डिंग इनकी नहीं हाँ. इस वजह से इनकी बहुत मनाते हैं." यह भी कहा गया कि जो भक्त सच्चे दिल से बाबा के दर्शन करने आते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं. कई भक्त वर्षों से प्रतिदिन मंदिर आते हैं, जबकि सावन में विशेष भीड़ होती है. नई शादी हुई युवतियों के लिए यह पहला सावन है, और वे भी अपनी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर रही हैं.