G20 की बैठक के लिए भारत आए विदेशी मेहमानों का एक जत्था कल वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होने पहुंचा. क्रूज़ पर सवार होकर G20 के मेहमानों ने काशी के घाटों की अद्भुत छटा देखी.वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर संध्या आरती में G-20 के मेहमान शामिल हुए.रविदास घाट से दो क्रूज़ पर सवार होकर वे दशाश्वमेध घाट पहुंचे. शाम होते ही घाट पर भक्तिमय माहौल हो जाता है. घाट को 5100 दीपों से सजाया गया था. पुजारियों के साथ देशभर के लोग इस घाट पर गंगा आरती के लिए पहुंचते हैं. इस अवसर पर काशी निवासी रामजन्म योगी ने लगातार 4 मिनट 6 सेकेंड तक शंखनाद कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.आप भी देखिए और सुनिए काशी के योगी का ये अनूठा शंखनाद.
foreign guests who came to India for the G20 meeting arrived in Varanasi yesterday to attend the Ganga Aarti.