scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश जी के कितने नाम और हर नाम मतलब क्या? जानिए

सनातन धर्म में किसी मंगल कार्य की शुरुआत हो ही नहीं सकती जब तक गणपति का पूजन न हो. सनातन धर्म में भगवान गणेश प्रथम पूज्य माने जाते हैं. घर में कोई भी शुभ काम हो, सबसे पहले श्री गणेश का आहवान किया जाता है, सबसे पहले गणेश जी को पूजा जाता है. मान्यता है कि सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करने से सारे काम सफल होते हैं. गणेश जी के कई नाम हैं. गणपति का हर नाम उनके रूप और उनकी लीलाओं से जुड़ा है.

In this video, we explain the meaning of various names of Lord Ganesha. The festival of Ganesh Chaturthi, also known as Vinayak Chaturthi or Ganeshotsav, commemorates the birth of the Lord Ganesha.