गणेश चतुर्थी का पर्व नजदीक है .ऐसे में देशभर में भगवान गणेश की मूर्तियों को बनाने का काम इन दिनों जोरशोर से चल रहा है. खासकर इकोफ्रैंडी मूर्तियों के निर्माण पर इस बार विशेष जोर दिया जा रहा है. कर्नाटक के हुबली में भी ऐसी ही मूर्तियां बनाई जा रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये गणेश मूर्तियां कागज से बनी हैं.
The festival of Ganesh Chaturthi is near. In such a situation, the work of making idols of Lord Ganesha is going on in full swing these days. Especially this time special emphasis is being laid on the making of eco-friendly idols.