गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर देशभर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बप्पा की पूजा अर्चना हो रही है। इस दौरान सिर्फ पूजा ही नहीं, बल्कि भगवान गणेश के गुणों और संदेशों को जीवन में उतारने का प्रयास भी किया जा रहा है। पुणे के दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में हर साल सामाजिक मुद्दों और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पंडाल बनते हैं। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में गणेश उत्सव के पहले दिन जिलाधिकारी आशीष सिंह और उनके परिवार ने 1,25,000 मोदक प्रसाद का भोग अर्पित कर एक नया विश्व कीर्तिमान दर्ज किया।