राजधानी दिल्ली में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा की भक्ति के साथ देशभक्ति का भी अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। लक्ष्मी नगर स्थित दिल्ली के महाराजा गणेश पंडाल में इस बार 'ऑपरेशन सिंदूर' की विशेष झलक प्रदर्शित की गई है। यह पंडाल पूरी तरह से भारतीय सेना और राष्ट्र के प्रति प्रेम को समर्पित है। पंडाल के स्वागत द्वार पर ब्रह्मोस मिसाइल के मॉडल लगाए गए हैं, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' में इसकी निर्णायक भूमिका को दर्शाते हैं। पंडाल में भारतीय सेना के जवानों के मॉडल और इसरो की उपलब्धियां भी प्रदर्शित की गई हैं।