scorecardresearch

Ganesh Utsav 2025: आज से गणेश उत्सव शुभारंभ! वक्रतुंड से गजानन तक, जानें हर स्वरूप का महत्व

गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा के विभिन्न स्वरूपों और उनकी महिमा पर चर्चा की गई। बताया गया कि कोई भी पूजा गणपति जी की पूजा के बिना अधूरी होती है। गणेश जी के आठ स्वरूपों में से वक्रतुंड सभी विघ्नों को हरने वाले हैं और दूसरों के सुख से जलने वालों का संहार करते हैं। एक दंत स्वरूप घमंड और नशे से संबंधित दानव का वध कर ज्ञान और अज्ञान के बीच का फर्क बताता है।