गणेश चतुर्थी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में हुआ है। यह उत्सव अगले आठ दिनों तक चलेगा। महोत्सव की शुरुआत मोदक झांकी से हुई, जिसमें भगवान गणेश को 1,25,000 मोदक अर्पित किए गए। इनमें 251 किलो के दो, 51 किलो के पांच, 21 किलो के इक्कीस, सवा किलो के ग्यारह सौ और हजारों की संख्या में छोटे मोदक शामिल थे।