scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति पूजा का तीसरा दिन, मां गौरी संग गजानन का विशेष पूजन...देखिए Video

आज गणपति बप्पा की पूजा का तीसरा दिन मनाया गया. इस दिन मां गौरी के साथ भगवान गजानन का विशेष पूजन होता है. पंडित जी ने बताया, "आज के दिन पूजा जो है विशेषकर माँ गौरी के साथ में भगवान गजानन की हुई थी." उन्होंने गणेश जी के द्वार पर पहरा देने की कथा का वर्णन किया, जिसमें भगवान शिव और परशुराम के साथ उनका युद्ध हुआ था. माँ पार्वती के क्रोधित होने पर सभी देवताओं ने मिलकर गजानन गणेश का पूजन किया.