गुड न्यूज टुडे पर गणपति स्थापना के अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे। हमारी संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की। देश भर में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जा रहा है और इसी शुभ अवसर पर गुड न्यूज टुडे के स्टूडियो में गणपति की स्थापना की गई। बाबा रामदेव ने इस मौके पर स्वदेशी, स्वाभिमान और अपनी निजता के गौरव का श्रीगणेश करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आज से 50% टैरिफ भी लागू हो गया है, जिससे नई चुनौतियां सामने आएंगी।