आज हरतालिका तीज के बाद गणपति महोत्सव की शुरुआत हो रही है. कल यानी बुधवार को गणेश चतुर्थी के साथ 10 दिवसीय गणपति उत्सव आरंभ हो जाएगा. इस दौरान रोजाना बप्पा का श्रृंगार होगा और उन्हें मोदक का भोग लगाया जाएगा. देश के अलग-अलग शहरों में गणेश उत्सव की धूम है, जिसमें मुंबई की तैयारियां खास हैं. मुंबई के गणेश गल्ली के राजा पंडाल में इस बार तमिलनाडु के रामेश्वर मंदिर की थीम पर भव्य स्वरूप तैयार किया गया है. यहाँ 22 फीट ऊंची गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसमें बप्पा श्रीराम के रूप में विराजमान हैं. देखें रिपोर्ट.