गणेश जी का आशीर्वाद तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए आया है. तुला राशि वालों के कार्यों में प्रगति और भाग्य खुलने के योग बन रहे हैं, संतान और मित्रों से संबंध मधुर होंगे. वृश्चिक राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र में प्रगति, प्रमोशन और व्यवसाय में वृद्धि के अवसर हैं, मानसिक तनाव कम होगा. धनु राशि वालों के लिए विदेश यात्राएं और शिक्षा के अवसर अच्छे हैं, बॉस और गुरुओं से संबंध मजबूत होंगे. मकर राशि के जातकों को कड़ी मेहनत का फल मिलेगा और आर्थिक संकट दूर होगा. कुंभ राशि वालों को मित्रों और बॉस का सहयोग मिलेगा, नेटवर्किंग बढ़ेगी और दांपत्य जीवन में सुधार आएगा. मीन राशि के जातकों को आध्यात्मिक उन्नति मिलेगी, जीवन से संघर्ष दूर होगा और मन शांत रहेगा. विसर्जन के नियमों का पालन करना और श्रद्धा से पूजा करना महत्वपूर्ण है. कहा गया है कि 'कलऊ चंडी विनायक वो कलयुग में दो देवता जो है. शीघ्र शीघ्र मनोकामना पूर्ण करते हैं. कलऊ माने कलियुग चंडी मानी दुर्गा विनायक माने गणेश तो दुर्गा और गणेश की पूजा करने के उसमें आपको जो फल प्राप्त हो तक्षण मिलेगा, तत्काल मिलेगा.