scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2025: पधार रहे हैं बप्पा! सारी बाधाओं को दूर करते हैं गणपति, जानें पूजा विधि और मंत्र

गणेश महोत्सव के दौरान भगवान गणेश की उपासना के साथ कुछ सावधानियां भी आवश्यक हैं। गणपति को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा विधि और मंत्रों का जाप शुभकारी होता है। गणेश चतुर्थी के दिन 14 दुर्वा की गांठों की माला बनाकर गणेश जी को अर्पित करनी चाहिए। प्रतिदिन दुर्वा की माला और बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। मोदक, बतासा, केला, फल, फूल और पान भी अर्पित किए जाते हैं। पीले वस्त्र और सिंदूर चढ़ाना शुभ माना जाता है।