यह जानकारी रोजगार और नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए है. इसमें बताया गया है कि गणेश महोत्सव के दौरान भगवान गणेश की पूजा करके मनचाही नौकरी का वरदान कैसे प्राप्त किया जा सकता है. उपाय के अनुसार, व्यक्ति को अपनी उम्र के बराबर लड्डू भगवान गणेश को अर्पित करने चाहिए. यदि किसी की उम्र 32 साल है, तो उसे 32 लड्डू चढ़ाने चाहिए, या एक ही लड्डू को 32 बार चढ़ाकर प्रार्थना करनी चाहिए. हर बार यह प्रार्थना करनी है: "की मेरे बेहतर रोजगार की मेरे बेहतर नौकरी की व्यवस्था हो जाए." इसके बाद "ओम नमो भगवते लंबोदरा" मंत्र का जाप करना चाहिए. एक लड्डू स्वयं खाकर बाकी प्रसाद के रूप में दूसरों को बांट देना चाहिए. गणेश महोत्सव 5 सितंबर तक है, इसलिए यह प्रयोग 5 सितंबर से पहले किसी भी शाम को किया जा सकता है. यह विधि रोजगार और नौकरी की व्यवस्था सुनिश्चित करने में सहायक मानी गई है.