scorecardresearch

Ganesh Visarjan: गणेश महोत्सव में शीघ्र विवाह का वरदान पाने का अचूक उपाय, जानें पूरी विधि

गणेश महोत्सव में अविवाहित लोगों के लिए शीघ्र विवाह का एक विशेष प्रयोग बताया गया है. इस प्रयोग को 5 सितंबर तक किसी भी दिन प्रातः काल या दोपहर के समय किया जा सकता है. इसमें भगवान गणेश का शृंगार करना होता है, जिसमें उन्हें पीले वस्त्र, पीले फूल, मोदक (या पीले लड्डू), सिंदूर और माला अर्पित की जाती है. इसके बाद 'ओम विघ्न हरत्रई नमः' मंत्र का 108 बार जप करना होता है और शीघ्र विवाह की प्रार्थना करनी होती है.