scorecardresearch

Ganesh Puja Ji: गणपति को मोदक-लड्डू क्यों प्रिय? पूजा विधि, लाभ और सावधानियां जानें

गणपति को प्रसाद चढ़ाने की बात आती है तो लड्डू और मोदक का विशेष महत्व है. इसके पीछे एक खास वजह और पौराणिक कथा है. परशुराम और श्री गणेश के युद्ध में गणेश जी का एक दांत टूट गया था. पीड़ा के कारण उनके लिए कुछ भी खाना संभव नहीं था. ऐसी स्थिति में उनके लिए एक विशेष प्रकार की मिठाई मोदक बनाकर उन्हें खिलाया गया. इससे श्री गणेश बहुत प्रसन्न हुए और तब से उन्हें मोदक चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई. गणेश जी को नियमित मोदक चढ़ाने से धन का अभाव नहीं होता, साथ ही नाम, यश और विजय की प्राप्ति होती है. गणपति पूजन में कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए. पूजा के समय पीले या सफेद वस्त्र धारण करें. गणेश जी को तुलसी दल अर्पित न करें. मूर्ति को इस प्रकार स्थापित करें कि उनकी पीठ के दर्शन न हों, क्योंकि इससे जीवन में दरिद्रता आती है. पूजा के दौरान क्रोध न करें और वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें. इन बातों का ध्यान रखने से गणपति की कृपा प्राप्त होती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.