देशभर में गणेश उत्सव की धूम है. गणेशोत्सव में बप्पा की आराधना के अलावा जो सबसे ख़ास होती है वो है उनकी अलग-अलग भंगिमाओं वाली मूर्ति और अलग-अलग थीम पर सजे पंडाल जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. अद्भुत अनूठे इन पंडालों में कोई न कोई संदेश छिपा होता है. इस मायने से अकोला में बना पंडाल भी कुछ ख़ास है.
Ganesh Utsav is celebrated all over the country. Apart from the worship of Bappa in Ganeshotsav, the most special thing is his idol with different postures and pandals decorated on different themes, which people come from far and wide to see.