हर जगह बप्पा मोरिया की गूंज है. गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2024) के रंग में पूरा देश नहाया हुआ है. कहा जाता है जीवन की ऐसी कोई बाधा और कष्ट नहीं है जिसको भगवान गणेश (Lord Ganesh) की कृपा से दूर नहीं होंगे. बुधवार का दिन भगवान गणेश की उपासना के लिए सबसे शुभ माना जाता है.