गणेश महोत्सव में छोटे-छोटे उपायों से जीवन के हर कोने में संपन्नता लाई जा सकती है। यदि गजानन प्रसन्न हो जाएं तो सुख और संपन्नता के द्वार खुल जाते हैं, लेकिन नाराज होने पर काम बिगड़ सकते हैं। ज्योतिष में बताए गए महाउपायों से जीवन में खुशियों के रंग भरे जा सकते हैं। यदि आंगन में संतान की किलकारी नहीं गूंजी है, तो गणेशोत्सव में संतान प्राप्ति की बाधाएं दूर करने के उपाय बताए गए हैं।