गणपति उत्सव की तैयारियां देशभर में जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार बाप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्तियों की मांग सबसे अधिक है। तमिलनाडु के शिवगंगा से लेकर रामनगरी अयोध्या तक, मूर्तिकार मिट्टी से अद्भुत प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं। अयोध्या में कोलकाता के कारीगर अप्रैल से ही 1 से 14 फीट तक की मूर्तियां बना रहे हैं, जो पानी में आसानी से घुलने का दावा करती हैं।