देश भर में गणेश उत्सव की धूम है। वाराणसी में मुंबई के लाल बाग के राजा की तर्ज पर गणपति की भव्य मूर्ति स्थापित की गई, जहाँ मराठी वेशभूषा में श्रद्धालु शामिल हुए। अकोला में 11 फीट ऊंची गणपति प्रतिमा के साथ अष्टलक्ष्मी की जीवंत झांकी लोगों को आकर्षित कर रही है। सूरत में सरकार ग्रुप ने पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 350 किलो टिश्यू पेपर से 16 फीट ऊंची इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा स्थापित की है, जिसका विसर्जन पानी में किया जाएगा।