देशभर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. इस दौरान विभिन्न प्रकार के गणेश पंडाल तैयार किए जा रहे हैं, जिनकी अनोखी छटा भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही है. मुंबई के लालबागचा राजा के दरबार में हर दिन आस्था का मेला लगा हुआ है. गणेश उत्सव के मौके पर मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ लालबागचा राजा के दर्शन किए. वहीं, सूरत का एक गणेश पंडाल भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहाँ भगवान गणेश स्वर्ण महल में विराजमान हैं. स्वर्ण महल के नाम से बनाई गई इस गणेश पंडाल की छवि देखने लायक है. इस चमचमाते पंडाल को देखने शहर के कई इलाकों से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं. सूरत के नानपुरा इलाके में भी एक गणपति पंडाल है, जहाँ थाईलैंड के कैंडी पार्क की थीम पर बनाए गए गणेश पंडाल में भक्त बाप्पा के दर्शन कर रहे हैं.