सूरत के एक सर्राफा कारोबारी ने 22 कैरेट शुद्ध सोने से बनी गणपति और माता लक्ष्मी की बेहद खास प्रतिमाएं तैयार की हैं। इन मूर्तियों का वजन सिर्फ 10 ग्राम और ऊंचाई मात्र एक इंच है। दावा किया जा रहा है कि 22 कैरेट सोने में एक इंच पर बनी ये मूर्तियां दुनिया की पहली ऐसी प्रतिमाएं हैं। अब तक 10 ग्राम वजन की इतनी छोटी प्रतिमा दुनिया के किसी भी कोने में नहीं है।