scorecardresearch

Ganesh Utsav 2025: देश भर में गणेश उत्सव की धूम! कहीं डीजीपी को कहीं हिम अवतार में दिखे बाप्पा

जबलपुर में गणेश जी डीजीपी अवतार में पुलिस की वर्दी में स्थापित हैं, पंडाल आदर्श थाना के रूप में पुलिस कार्य दर्शाता है। एक आयोजक ने बताया, "डी जीपी सर के रूप में इस बार हमने स्थापित किया है गणेश जी को। और ये थीम का नाम पूरा आदर्श थाना मतलब एक सीखने का अपना थाना है ये की पब्लिक देखे की पुलिस कैसे मेहनत करती है, कितनी मेहनत करती है दिन रात लगी रहती है जनता की सेवा के लिए।" मुंबई के कुर्ला में -10 डिग्री स्नो वर्ल्ड में बप्पा विराजमान हैं।