scorecardresearch

Ganesh Utsav 2025: 1 दिन बाद गणेश उत्सव शुरू, कहीं इको-फ्रेंडली तो कही चॉकलेट... देश भर में देखने को मिल रहे बप्पा के निराले अवतार

गणेशोत्सव की शुरुआत से पहले ही बाप्पा के एक से बढ़कर एक निराले रूप नजर आ रहे हैं। कलाकारों ने चॉकलेट, फिटकरी, दाल और पैशन फ्रूट से गणपति की मूर्तियां बनाई हैं। दिल्ली के एक शेफ ने हेल्थी डार्क चॉकलेट और ग्लूकोज से अनोखी चॉकलेट गणपति बनाए हैं, जिनका विसर्जन दूध में होगा। मुंबई के एक कलाकार ने फिटकरी से बाप्पा की मूर्ति को आकार दिया है। एक व्यक्ति ने बताया कि, “एक ऐसा मुझे एक तत्व चाहिए था कि जिससे अगर हम पानी में विसर्जन करें वो मूर्ति का तो पानी में कुछ भी मतलब खराब न हो।