गणेश उत्सव का शुभारंभ हो चुका है. महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली और गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक गणपति की पूजा पाठ की तैयारी है. यह उत्सव 10 दिनों तक चलेगा. सुबह से ही बाप्पा के दर्शन के लिए भक्त कतार में लगे हुए हैं. महाराष्ट्र के लालबागचा राजा की तस्वीरें सामने आई हैं. इस साल लालबागचा राजा की थीम तिरुपति बालाजी की तरह रखी गई है. ऊपर से नीचे तक गणपति बप्पा को सुनहरे रंग में सजाया गया है. मूर्ति में कोई बदलाव नहीं किया गया है.