गणेश चतुर्थी की महाराष्ट्र में विशेष मान्यता है, इस त्यौहार को सबसे ज्यादा धूमधाम से यहीं मनाया जाता है. गणेश उत्सव पर्व के दूसरे दिन पुणे में श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर के सामने 35,000 से ज्यादा महिलाएं एकत्रित हुईं और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया.
On the second day of Ganesh Utsav festival, more than 35,000 women gathered in front of Shrimant Dagdusheth Halwai Ganpati Temple in Pune and recited Ganpati Atharvashirsha.