अमिताभ बच्चन के घर जलसा में गणेश उत्सव की धूम देखने के लिए मिली. हर साल अमिताभ बच्चन का परिवार पारंपरिक तरीके से भगवान गणेश की पूजा करता है. इस साल जब जलसा में गणपति पधारे तो बिग बी ने धूमधाम से बाप्पा की पूजा की.. इस बीच अमिताभ के चाहने वाले भी जलसा पहुंचे और बिग बी ने घर के बाहर आकर सभी का अभिनंदन किया.. इस बीच कुछ लोगों के हाथों में बाप्पा की पेंटिंग दिखी.. जिस पर बिग भी ने फैंस को ऑटोग्राफ दिया.