गणेश उत्सव का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पावन पर्व पर भक्तजन अपने घर और मंदिरों में भगवान गजानन की पूजा अर्चना कर रहे हैं. गणेश उत्सव के दूसरे दिन सुबह से ही पंडालों में "गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया" के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है. महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में गणेशोत्सव की भव्यता और दिव्यता देखने दुनिया भर से भक्त पहुँच रहे हैं. इस दौरान लालबागचा राजा के दरबार की रौनक देखते ही बन रही है. बाप्पा के दर्शन के लिए कल शुरू हुई भक्तों की भीड़ आज सुबह तक जारी है. भक्त अपने दिन की शुरुआत लालबागचा राजा के दर्शन से करने को आतुर नजर आ रहे हैं.