scorecardresearch

Ganesh Utsav: इको-फ्रेंडली गणपति के साथ अनोखे अंदाज में हो रहा बप्पा का स्वागत, चॉकलेट की मूर्तियां बनीं आकर्षण का केंद्र

गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार बप्पा का स्वागत अनोखे अंदाज में किया जा रहा है. इको-फ्रेंडली गणपति का कॉन्सेप्ट लोगों द्वारा पूरे दिल से अपनाया जा रहा है. इस बार हेल्दी डार्क चॉकलेट और ग्लूकोज से बनी चॉकलेट गणपति मूर्तियां सबका ध्यान खींच रही हैं. इन्हें बनाने में कई घंटे लगते हैं.