scorecardresearch

Ganesh Utsav: तापी नदी में गणपति का बनाया तैरता पंडाल, 12,000 रुपये किलो का गोल्ड मोदक बना आकर्षण का क्रेंद

देशभर में गणेश उत्सव की धूम है और लोग अपनी आस्था अलग-अलग तरीकों से व्यक्त कर रहे हैं. सूरत में गणेश उत्सव के अवसर पर लगभग 80,000 से अधिक गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. सूरत के कुछ युवकों ने तापी नदी में तैरते हुए मंडप में भगवान गणेश की स्थापना की है. इस विशेष आयोजन के लिए फाइबर की फ्लोटिंग शीट का उपयोग किया गया है जो 350 से 500 किलो वजन उठा सकती है. आयोजकों का कहना है कि "सूरत में 2006 से पहले बाढ़ की समस्या काफी नॉर्मल थी और उसके बाद 2006 में सूरत के इतिहास का सबसे बड़ा पूरा था, जिसमें काफी जन हानि की नुकसान हुआ था और सूरत शहर को काफी नुकसान भी हुआ था, तो उसके बाद 2006 के बाद हमने एस ए ग्रुप डिसाइड किया कि हम गणपति जी की स्थापना करेंगे टापी नदी में.