scorecardresearch

Ganesh Utsav: बाप्पा के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, महाकाल से सिद्धि विनायक तक रौनक

गणेश उत्सव का महापर्व पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बप्पा के स्वागत में बाजार से लेकर घरों तक रौनक है। मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा, जहाँ सुबह भव्य शृंगार और आरती की गई। लालबागचा राजा के द्वार पर भी आस्था का सैलाब देखने को मिला। महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल का भव्य शृंगार गणपति स्वरूप में किया गया, जिसमें भांग, चंदन, सिंदूर और आभूषणों का उपयोग हुआ। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर भी गणपति विराजते दिखे। जयपुर के एक प्राचीन मंदिर में सुबह 9 बजे तक करीब 7 लाख भक्तों ने दर्शन किए। इस मंदिर में महोत्सव की शुरुआत 1,25,000 मोदकों के श्रृंगार के साथ हुई थी। भक्तों को प्रसाद के रूप में मोदक बांटे जा रहे हैं। मुंबई और जयपुर में भीड़ प्रबंधन और गतिविधियों की रिकॉर्डिंग के लिए AI कैमरे लगाए गए हैं। एक भक्त ने बताया, "मेरी नजर में मेरे को बहुत अच्छा फील हो रहा है और बहुत ज्यादा मानसिक शांति मिली है और मेरा बच्चा भी बहुत खुश है यहाँ पे आके।" भक्तों ने घर में सुख-शांति और बाप्पा मोरिया के आशीर्वाद की कामना की।