देशभर में गणपति बाप्पा के उत्सव की धूम है, जहां महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक हर जगह उत्साह चरम पर है. भव्य पंडालों को अनोखी थीम पर सजाया गया है, जिनमें सरकारी योजनाओं और पर्यावरण सुरक्षा जैसे संदेश दिए जा रहे हैं. मुंबई में लालबाग के राजा के दरबार में बॉलीवुड और टीवी कलाकार दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं. अंधेरी के विघ्नहर्ता पंडाल में 24 फीट ऊंची गणपति प्रतिमा स्थापित है, जो विट्ठल मंदिर की थीम पर आधारित है. यह पंडाल अपने 91वें वर्ष में है और बाप्पा हरे रंग की धोती व गहनों से सुशोभित हैं. पंडाल में भक्तों की सुविधा के लिए कूलर, एसी और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस उत्सव के माध्यम से समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिए जा रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.