scorecardresearch

Ganesh Utsav: मुंबई समेत देशभर में पूरे विधि-विधान से हो रही गणपति बाप्पा की पूजा-अर्चना, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

गणेश उत्सव का नौवां दिन महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात सहित देश के कई हिस्सों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह-जगह एक से बढ़कर एक भव्य पंडाल बनाए गए हैं, जिनमें गणपति बप्पा के दिव्य दर्शन हो रहे हैं. मुंबई में लालबाग के राजा के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अंधेरी में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक का चलचित्र दिखाया जा रहा है, जिसमें 12 किलों की जानकारी भी दी गई है. अमरावती में 75 किलो खारक (ड्राई फ्रूट) से बनी इको-फ्रेंडली प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है. उदयपुर में ₹1.51 करोड़ के नोटों से बाप्पा का श्रृंगार किया गया है. देखें ये खास रिपोर्ट.