scorecardresearch

Ganesh Visarjan: आज के दिन की क्या है खासियत? ज्योतिषाचार्य से जानिए

Ganesh Visarjan: गणेश चतुर्थी में बप्पा के पधारने की खुशी मनाने के बाद... बप्पा के विसर्जन का वक्त आ गया है. 10 दिन के बाद आज गजानन गणेश अपने धाम वापस जा रहे हैं. अगले बरस आने के वादे के साथ आज भक्त बप्पा को विदाई देंगे, लेकिन जाते-जाते वो भक्तों की झोलियां भी खुशियों से भर रहे हैं. बप्पा की विदाई का दृश्य बड़ा मनोरम होता है. गणपति को विदा करने के लिए उनके भक्त भक्ति रस में सराबोर होकर नाचते गाते और झूमते हैं.