मुंबई में गणपति विसर्जन की शोभायात्राएं लगातार जारी हैं, जिसमें लालबाग के राजा की प्रतिमा सबसे आगे चल रही है. गिरगांव चौपाटी पर लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य को विदाई देने के लिए उमड़ पड़े हैं. बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है, वे अपने परिवार के साथ सड़कों पर मौजूद हैं. भगवान गणेश के अलग-अलग स्वरूपों की प्रतिमाएं नजर आ रही हैं, कहीं श्रीराम के रूप में तो कहीं डाकिया या पुलिसवाले के रूप में. गणेश जी को प्रथम पूज्य माना जाता है.