विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में यह पर्व बहुत ही घूम धाम से मनाया जाता है. 10 दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद उनका विसर्जन कर दिया जाता है. हिंदी सिनेमा के सितारे भी गणपति बप्पा का अपने घर में खूब धूम से स्वागत करते हैं.
The birth anniversary of Lord Shri Ganesha, who is known as the remover of obstacles and auspicious, is being celebrated across the country. This festival is celebrated with great enthusiasm in Maharashtra.