scorecardresearch

Varanasi Ganga Aarti: महादेव की नगरी में अद्भुत दृश्य, वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर बारिश के बीच भी होते रही मां गंगा की आरती

महादेव की नगरी काशी में गंगा आरती के दौरान अद्भुत दृश्य ने आस्था का रंग भर दिया. दरअसल, वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर मां गंगा की आरती शुरु ही हुई थी. भगवान इंद्र ने बारिश के रूप में दस्तक दे दी. लेकिन ना आरती में कोई विघ्न आया और ना भक्तों के उत्साह में. सब फुहारों के बीच मां गंगा की आरती में मशगूल रहे. मानो जैसे आस्था के आगे उन्हें कुछ दिख ही नहीं रहा. अर्चक भी पूरी तन्मयता के साथ आरती करते रहे. श्रद्धा और आस्था का विहंगम दृश्य जो भी देख रहा है. वो महादेव की लीला के आगे नतमस्तक हो रहा है.

Ganga Aarti was performed amid rain at Dashashwamedh Ghat in Varanasi. But there was no problem in Aarti. Watch the Video to Know More.